• सरल भाषा में ऐसे समझ लीजिए
हर एक व्यक्ति किसी ना किसी से पैसे उधार ले रखा है।
और जब बारी आती है पैसे वापस करने की तो वह तकनीकी भाषा में झूठ बोल देता है।
तकनीकी भाषा में झूठ बोलना जैसे कि
1. सर्वर डाउन है।
2.नेटवर्क नहीं है।
3.यूपीआई का सर्वर डाउन जा रहा है।
4.मैं अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गया।
5.मोबाइल डिस्चार्ज हो गया है जब मोबाइल चार्ज होगा तो पैसा भेज दूंगा।
6.पेमेंट ट्रांसफर के लिए ओटीपी जरूरी है और इस समय ओटीपी नहीं आ रहा है।
7.मोबाइल का डिस्प्ले खराब हो गया है। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।
8.पेमेंट बैंक से नहीं कर सकता। सारा पेमेंट मोबाइल से ही करता हूं मैं।
9.बैंक में गया था वहां पर भी सर्वर डाउन है।
10.मैं तुम्हें पैसा भेज दिया हूं। मेरे तरफ से पैसा भी कट गया है लेकिन तुम्हारे तक अभी पहुंचा ही नहीं है।
Very good 🙂
ReplyDelete